दो बूंद जिंदगी की
हमको भी दे दो यारों आज
लाल फीताशाही के इस देश में
बूंद-बूंद पानी को तरसें - आप
लाखों ऐसे SETUP हैं
फिर भी प्यासे रह गए आप
वायदे किये हज़ार
सांत्वना दिए बार-बार
आंकड़ों में एकत्रित
रह गई सारी आस
फिर भी प्यासे रह गए आप
दूषित पानी के कारण
बीमार हो गए आप
WEVSIDE पर देखकर
धरीज धर लें आप
बिन पानी सब सून
फिर भी रह गए आप
लाल फीता शाही के इस देश में
बूंद-बूंद पानी को तरसें आप
इसीलिए तो कहता हूँ यारों
दो बूंद ज़िन्दगी की
हमको भी देदो आज
दो बूंद ज़िन्दगी की
हमको भी दे दो आज
लाल फीता शाही के इस देश में
फिर भी प्यासे रह गए आप
फिर भी प्यासे रह गए आप.