पावस व्याख्यानमाला में देशभर के नामचीन साहित्यकारों का आगमन हुआ .
इसका आयोजन मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल
हिंदी भवन न्यास के सहयोग से हुआ. सत्रहवी पावस व्याख्यानमाला का आयोजन
हिंदी भवन में ३० जुलाई से १ अगस्त तक रहेगा .इसमें डॉ. विश्वनाथ प्रसाद
तिवारी ,प्रयाग शुक्ल, डॉ.रंजना अरगड़े .प्रो.रमेश चन्द्र शाह ,डॉ. विजय बहादुर
सिंह,डॉ.यतीन्द्र तिवारी,डॉ.करुना शंकर उपाध्याय,डॉ.अरुणेश नीरन,सहित
४० नामचीन हस्तियाँ आयेंगे.
आज सत्र के पहले दिन''बादल राग'' पर प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ.
यह फोटो चित्र प्रदर्शनी बादल राग पर आधारित थी. इस प्रदर्शनी का मुख्या आकर्षण गणपति की
छवि को चरितार्थ कर रहा था . सभी चित्रों को सजीवता के साथ प्रस्तुत किया गया था.अति मोहक
और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति काबिले तारीफ थी.
इस व्याख्यानमाला में शताब्दी के चार महान शब्द पुरुषों .........
कवी अज्ञेय ,नागार्जुन, शमशेर और केदारनाथ अग्रवाल के व्यक्तित्व तथा क्रतित्व्य पर
केन्द्रित होगी .
No comments:
Post a Comment