Pages

Sunday, April 24, 2011

गर्मी की छुट्टी आई

गर्मी आई गर्मी आई,गर्मी की यह छुट्टी लाई
नाना के घर सबको लाई,दीदी  मौसी छोटा भाई
मामा के संग मामी आई,सबने मिलकर खीर पकाई 
बच्चों ने फिर खूब उड़ाई,नाना ने तब करी चढ़ाई 
बच्चों ने भी लड़ी लड़ाई,मम्मी ने फिर करी खिंचाई
पापा ने तब झप्पी पाई.सबने मिलकर धूम मचाई 
गर्मी आई गर्मी आई,गर्मी की छुट्टी लाई 




No comments:

Post a Comment