इस धरती के हैं वीर बहुत,इस तरकस के हैं तीर बहुत
एक हुए सुभाष चन्द्र बोस,सबको था उनसे संतोष
पल में बदले भेष-देश,दल में मित्र भाव उद्वेश
जग में रहते अंदर-बाहर,अंग्रेजों के लिए अवरोध
एक हुए जवाहर लाल नेहरु,उनकी गाथा कहे किशोर
पल में करते लुका-छिपी,संग में नाचते मोर
एक हुए महात्मा गाँधी,वे बन रह गए आंधी
फैली-बिखरी हुई एकता,गाँधी ने चुन-चुन कर बाँधी
इस धरती के वीर बहुत,इस धरती के तीर बहुत
No comments:
Post a Comment